*अब तक जिले के कुल 23 अस्पताल हो चुके हैं चयनित*हरदा 19 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि हाल ही में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 23 अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत चयनित किया जा चुका है। *अब तक ये अस्पताल हो चुके हैं चयनित* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि इसके पूर्व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी एवं 21 उपस्वास्थ्य केन्द्र कांकरिया, करताना, पिपल्या खुदिया, खामापड़वा बालागांव, कनारदा, नजरपुरा, मनियाखेड़ी, जटपुरा, मांदला, पड़वा, भगवानपुरा, मुहालकला, महेंद्रगांव, बम्हनगांव, टेमागांव, चौकड़ी, खमगांव, बैड़ी, कमताड़ा तथा पलासनेर स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के तहत चयनित हो चुके हैं।*(फोटो संलग्न)**तम्बाकू बेचने वाले 18 दुकानदारों पर 3200 रूपये जुर्माना लगाया*हरदा 19 अक्टूबर 2024/ जिले में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की टीम लगातार स्कूल कॉलेजो के आसपास भ्रमण कर तम्बाकू के उत्पाद बेचने वाले दुनानदारों पर कार्यवाही कर रही है। कार्यक्रम के नोडल डॉ. पीयूष दोगने ने बताया कि शुक्रवार को हरदा सिटी कोतवाली थाना और स्वास्थ विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही कर 18 दुकानदारों पर 3200 रूपय जुर्माना वसूल किया। टीम ने शासकीय शिक्षण संस्थानों के पास तम्बाकू बेचने वालो पर जुर्माना लगाया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष दोगने व थाना हरदा की टीम उपस्थित थी ।(फोटो संलग्न)