रहटगांव में सुअर 4 वर्षीय बच्चे को घसीटकर नाली में ले गया। स्थानीय लोगों ने बचाई बच्चे की जान


आज रहटगांव में एक गंभीर घटना घटित हुई जिसमें एक चार वर्षीय बच्चे को घरेलू सुअर ने दबोच कर नाली में ले गया।

बच्चे का नाम विक्रांत सिल्लारे पिता रमेश सिल्लारे निवासी वनग्राम चांदियापुरा बताया जा रहा हैं। मौके मौजूद जयस जिला अध्यक्ष हरदा श्री राकेश ककोडिया ने बच्चे को अपनी कार से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

बच्चा अपने माता पिता के साथ बाजार आया था इस दौरान वहां घूम रहे घरेलू सुअर ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर नाली की ओर ले जाने लगा। जैसे ही लोगों ने देखा तुरंत सुअर से बच्चे को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम