राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 09 अगस्त 2025
✒️… राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता, काकीनाडा (आंध्रप्रदेश) में छत्तीसगढ़ की बेटियों का शानदार प्रदर्शन…
आंध्रप्रदेश के तटीय जिले काकीनाडा में 01 से 12 अगस्त तक आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम नें मध्यप्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ दो महत्वपूर्ण मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी नें बताया कि देश के सबसे बड़े जूनियर वर्ग के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ की बेटियों नें जबरदस्त खेल दिखाते हुए गत वर्ष की उप विजेता मध्यप्रदेश को रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, टीम नें पूरे मैच में शानदार तालमेल, गति और रणनीति का प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय तक 01-01 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ नें शानदार शुरुआत करते हुए मैच के दूसरे मिनट में ही फॉरवर्ड यशोदा के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त बना ली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश नें मैच के 15वें मिनट में हुदा खान के गोल से बराबरी कर ली। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, निर्णायक शूटआउट में गोलकीपर ज्योति रानी के बेहतरीन बचाव और स्ट्राइकर्स की सटीक फिनिशिंग से छत्तीसगढ़ नें 02-01 से जीत दर्ज की, इस पूरे मैच में यशोदा नें 01 और रुखमणि नें 02 गोल किए, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चेतना रानी दास को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पहले पूल मैच में छत्तीसगढ़ की टीम नें कर्नाटक को 06-01 से पराजित किया था, राजनांदगाँव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत के बाद टीम राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए रवाना हुई थी और अब तक के प्रदर्शन से उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी नें खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि बेटियाँ हरियाणा के खिलाफ होनें वाले सेमीफाइनल मैच में भी दमदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी, इस ऐतिहासिक उपलब्धी नें प्रदेश के हॉकी प्रेमियों में गर्व और उत्साह भर दिया है।
छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव नें बताया कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ की बेटियाँ 2023 में राउरकेला में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में ओडिशा को हराकर सुर्खियों में रही थी, टीम के शानदार प्रदर्शन पर भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान अर्जुन अवॉर्डी सुश्री असुंता लकड़ा और मुख्य चयनकर्ता प्रबल प्रताप पाण्डेय नें मैदान पहुंच कर खिलाड़ियों को बधाई दी।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलनें वाली खिलाड़ी क्रमश: ज्योति रानी, भूमिका धनकर, मीनाक्षी उमरे, मौलिशा वर्मा, यशोदा, रुखमणी, नेहा कुमारी, दामिनी खुशरो, मधु सिदार, परमेश्वरी सोढ़ी, शीतल यादव, चेतना रानी दास, आंचल, केशरानी साहू, मनीषा पटेल, डॉली निषाद, नेहा धुर्वे एवं श्रुति पांडेय है, टीम के कोच अनीश अहमद और टीम की मैनेजर संजना साहू है।


