राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिट मैराथन का आयोजन

हंडिया।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज थाना हंडिया में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन कर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे थाना परिसर से हुआ, जिसमें थाना प्रभारी, थाना स्टाफ, नगर रक्षा समिति के सदस्य और स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मैराथन की शुरुआत होते ही वातावरण “जय सरदार पटेल” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसे नारों से गूंज उठा। सभी प्रतिभागियों ने जोश और अनुशासन के साथ दौड़ पूरी की, जिससे समाज में एकता और देशभक्ति की भावना का सशक्त संदेश गया।

थाना प्रभारी ने कहा — “इस प्रकार के आयोजन केवल खेल नहीं, बल्कि समाज में समरसता और राष्ट्रीय एकता को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक हैं।”कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment