हंडिया।तहसील ग्राम रातातलाई में मां नर्मदा गौ शाला जिसकी संचालन समिति ग्राम पंचायत है, जहां आए दिन गायों की मौत देखी जा सकती है। साथ ही काफी दिनों तक गायों का नहीं करते अंतिम संस्कार गौ शाला शेड में ही पड़ी रहती है।

एक ओर मोहन सरकार द्वारा गौशाला को मिलने वाले अनुदान 20रुपए से बड़ा कर 40 रुपए कर दिया गया है। लेकिन जमीनी स्तर पर गौशालाओं ओर गायों की स्थिति बड़ी चिंता जनक बानी हुई हैं। आज भी कुछ गौशालाओं में गायों की मौत भुखमरी और कमजोरी से हो रही है।

रातातलाई गौशाला का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है, गायों की मौत के बारे मे जब सरपंच सचिव से पूछा गया तो उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगा कर अपनी लापरवाही को छुपाने का प्रयास किया गया।

जिम्मेदार प्रशासन सोया हुआ जिस कारण आज गौ शालाओं की स्थिति छेत्र में काफी दयनीय है कुछ गौ शाला संचालक अपनी मनमानी के चलते बेजुबान जीवो तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

मां नर्मदा गौ शाला रातातलाई में आए दिन हो रही गायों की मौत के बारे में गौ एवं गौशाला उत्थान संगठन जिला अध्यक्ष अनिल गीते जी को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला संबंधित अधिकारियों से रातातलाई गौशाला की जांच की मांग कर जांच कराई जाएगी, और अगर संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित जांच नहीं की गई तो जिले में गौमाताओ के लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
क्योंकि कुछ लापरवाह गौशाला संचालकों के कारण छेत्र में सही और व्यवस्थित तरीके से गौशाला संचालित की जा रही है वह भी संदेह के गहरे में आती हैं,जिससे गौ शाला संचालको को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।