World Swaraj News MP: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन की जानकारी बताने वाले हैं। लाडली बहना योजना के लिए जरूरी योग्यता क्या है, और कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज हैं जो रजिस्ट्रेशन करने के समय जरूरत पड़ेगी। लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं को आवेदन करने से पहले कौन-कौन सी केवाईसी करना अनिवार्य है। और कुछ महत्वपूर्ण अपडेट जो सरकार की तरफ से आया है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद मिल जाएंगी।
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के विकास एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए प्रदान किया जा रहे हैं। लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और महिलाओं पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार लाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में वंचित महिलाओं के लिए आवेदन करने की जानकारी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद मिल जाएगी।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी पात्रता
जो महिलाएं लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने से वंचित रह गई है, उन महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से तीसरे चरण शुरू करने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि जो महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही है उनको भी लाडली बहना योजना से जोड़ा जाएगा। महिला का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी महिला लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भर सकती है।
यह महिलाएं तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म नहीं भर सकती है
1. मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाएं जिनकी स्वयं या परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है, उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
2. महिला स्वयं या महिला के परिवार का कोई भी सदस्य अगर टैक्स बढ़ता है तब इस योजना का फॉर्म नहीं भर सकती।
3. महिला स्वयं या महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी विभाग में सरकारी कर्मचारी या संविदा कर्मचारियों के रूप में काम कर रहा है, तब महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
4. लाडली बहना योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को नहीं मिलेगा जिन महिलाओं की उम्र 1 जनवरी 2024 को 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है।
तीसरे चरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो महिलाएं लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरने का इंतजार कर रही है उन महिलाओं को इन दस्तावेज को अपने पास रखना अनिवार्य है जैसे –
1. समग्र सदस्य आईडी या परिवार आईडी
2. महिला का आधार कार्ड
3. मोबाइल नंबर ( समग्र पोर्टल पर लिंक मोबाइल नंबर)
4. बैंक खाता पासबुक
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म कैसे भरें
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1. लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
2. इस आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भरें और भरने के बाद शरीर जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच करें।
3. इस भरे हुए आवेदन फार्म को अपने नजदीकी ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर जमा करना होगा।
4. जहां पर लाडली बहना योजना के कैंप लगाए जाएंगे वहां पर लाडली बहनों का एक फोटो क्लिक किया जाएगा और आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री की जाएगी।
5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर और वहां से आपको पावती रसीद प्राप्त होगी।
सभी महिलाओं को सूचित करना चाहते हैं की लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में फॉर्म भरने के लिए महिलाओं से आवेदन पत्र भरने की कोई फीस नहीं दी जाएगी लाडली बहन योजना का आवेदन फार्म निशुल्क भरा जा रहा है इसलिए सभी महिलाएं अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर सभी में वांछित महिलाएं आवेदन फॉर्म भर सकती हैं आवेदन फॉर्म भरना लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ही शुरू होंगे।