कन्नौद विनोद भूतड़ा संवाददाता
सड़क दशा नही सुधार सका प्रशासन बारिश के सभी त्यौहार अव्यवस्था के बीच मनाने के बाद चार दिन बाद दीपावली भी ऐसे ही मनाई जाएगी .
बस स्टाप से लेकर नर्मदा कालोनी त क सबसे ज्यादा खराब स्थिति है पचास मर्तबा समाचार पत्र तथा न्यूज चेनल मे खबर प्रकाशित हो चुकी है किंतु नगर परिषद कार्य पालिका राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि कोई भी इस विषय मे सक्रियता नही दिखा पा रहे है वही महात्मा गांधी मार्ग नगर परिषद चौराहा सहित कई जगह हालत खराब है गड्ढो के कारण रोज दूर्घटना होती रहती है सड़क बनाना तो दूर जेसीबी से बराबर भी नही की जा रही है पाईप लाइन डालने के लिए आष्टा रोड की पूरी सड़क खोद दी गई है लेकिन वापस बराबर नही की गयी है मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल जोशी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल बंद था . संयुक्त कलेकटर प्रवीण प्रजापति ने बताया कि हम शीघ्र ही सम्बंधित विभाग को समस्या का निराकरण करने का निर्देश देगे वही कन्नौद मे भाजपा कांग्रेस के नेताओ की लंबी सूची है लेकिन जन समस्या के प्रति कभी गंभीरता नही दिखाते है .