हंडिया । सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही न होने से सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर रात्रि के समय सड़को पर जमावड़ा लगा रहता है।
जबकि हरदा में दो व्यक्तियों पर अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर सिद्धार्थ जैन द्वारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए प्रतिबंध के बाद की गई है।
आरोपी व्यक्तियों गोविंद ढाका और अहमद शाह की पहचान मवेशियों के कानों पर लगे टैग के माध्यम से की गई।
पशु चिकित्सालय विभाग से डॉ सत्यनारायण बांके से बात करने पर बताया कि हंडिया में भी सड़को पर विचरण करने वाले गौ वंश को टैग के माध्यम से नाम पता निकलकर पशुपालकों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
हंडिया ग्राम पंचायत उप सरपंच महोदय का कहना हे जल्द ही गौ बारेंटर द्वारा सड़को पर बैठने वाले गौ वंशों को हटाने की मुहिम चलाई जाएगी साथ ही सड़को पर गौ वंश छोड़ने वाले पशुपालकों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
