संभागायुक्त श्री तिवारी ने हंडिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

हंडिया।कमिश्नर श्री तिवारी ने तहसीलदार हंडिया श्री उइके व रहटगांव तहसीलदार को निर्देश दिए की बीएलओ के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक एवं अन्य शिक्षक की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ इस महत्वपूर्ण कार्य में रुचि लेकर काम करें।

कमिश्नर श्री तिवारी ने हंडिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने ई-ऑफिस प्रणाली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने तहसीलदार हंडिया को ई-ऑफिस प्रणाली में शेष बचे कर्मचारियों की मेपिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही तहसीलदार को कार्यालय में कार्य विभाजन हेतु आदेश जारी करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तामिली कराकर प्रतिवेदन ई आफिस के माध्यम से भेजें। साथ ही ऑफिस की सारी फाइलें ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी.सी. दोहर, एसडीएम हरदा श्री अशोक डेहरिया, एसडीएम टिमरनी श्री संजीव नागू, तहसीलदार श्री वीरेन्द्र उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment