सांवरिया सेठ को चांदी की रिवाल्वर, गोली और दो लहसुन भेट कर गया गुमनाम भक्त

राजस्थान क़े चित्तौरगढ़ जिले क़े प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर मे गुमनाम भक्त चांदी की रिवाल्वर गोली और दो लहसुन भेट कर गया! यह पहली बार है जब सांवरिया सेठ मे किसी भक्त ने ऐसी भेट चढाई हो! मंदिर क़े पुजारियों का कहना है कि पहले भी कई भक्त भेट चढ़ाकर गये है जिसमे चांदी का पेट्रोल पम्प, हठकड़ी, हवाई जहाज, ट्रेक्टर, मकान की प्रतिकृति भेट कर चुके है ! चांदी की रिवाल्वर का वजन करीब 300 ग्राम और गोली का वजन 150 ग्राम है! रिवाल्वर पर बारीक़ नक्काशी है! यह भेट किसी कारोबारी की हो सकती है हो सकता है यह भेट किसी लहसुन ब्यापारी की हो क्यूंकि पिछले साल लहसुन का भाव बहूत रहा था! और भक्त को लहसुन का बहूत अच्छा भाव मिला हो !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम