वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर पटाखा फैक्ट्री अग्नि दुर्घटना में आहत हुए परिवारों की महिलाओं को स्वरोज़गार के लिये प्रेरित करने हेतु सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान, आर.से.टी. हरदा में दिया गया।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल व संस्था के संचालक श्री दिनेश कुमार द्वारा गुरूवार को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 7 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। डिप्टी कलेक्टर सुश्री बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के स्वरोजगार प्रशिक्षण आयोजित करवाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन