हरदा।विश्व अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर शतरंज के खेल प्रेमियों के लिए डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को बागवान होटल में जिला स्तरीय ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा की गई वहीं विशेष अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री विनोद बंसल रहे। प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान कोस्तुभ उपाध्याय, द्वितीय स्थान अभिषेक नायरे व तृतीय स्थान अजय उपाध्याय ने प्राप्त किया।
वहीं 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश गौर, द्वितीय स्थान नैनशि रघुवंशी तथा तृतीय स्थान ध्रुव मीणा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 50 बच्चों ने भाग लिया। साथ ही 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 28 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक जैन ने कहा कि हमारी समिति के द्वारा हरदा जिलेवासियों को एक मंच देने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री बंसल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण कर एसोसिएशन को 15 चेस बोर्ड देने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, द फाउंडेशन आफ एजुकेशन, पिनेकल एकेडमी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नालेज पब्लिक स्कूल टिमरनी, सेंटमेरी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, संस्कार विद्यापीठ, होलीफेथ तथा विद्यासागर पब्लिक स्कूल खातेगांव ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आलोक जैन, सचिव श्री पी.सी. पोर्ते, मिडिया प्रभारी श्री रोहित तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री सत्यम बंसल, उपाध्यक्ष श्री जय शंकर कानवा, श्री रामनिवास जाट, श्री राजेश बिलिया, श्री मनीष प्रजापति, अनिता मिश्रा सहित बच्चों के माता-पिता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।