सिंगापुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शिक्षक आर. बी. दमाडे का जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा हुआ स्वागत।


संवाददाता मोहनलाल नागले

हरदा। सिंगापुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शिक्षक आर. बी. दमाडे का जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा हुआ स्वागत।

21वीं सेंचुरी टीचिंग एंड लर्निंग स्किल इन क्लासरूम के प्रशिक्षण सिंगापुर हेतु चयनित शिक्षक रामभरोस दमाडे प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बघवाड विकासखंड टिमरनी जिला हरदा आज अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरदा में अपनी उपस्थिति देने आए ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी डी . एस. रघुवंशी, पहलाद जाट जन शिक्षक तथा विवेक शर्मा एवं ओमप्रकाश देवहारे तथा एन.डी. दुधे इत्यादि स्थानीय शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया । और इस प्रशिक्षण से जिले को लाभान्वित करने हेतु अपेक्षा की गई।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम