Harda News: रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर सख्ती से रोक लगाएं -कलेक्टर श्री सिंह

World Swaraj News Harda: कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से गूगल मीट में शामिल होकर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि जिले में कहीं भी रेत के अवैध परिवहन या उत्खनन की शिकायत मिले तो तुरन्त कार्यवाही करें। 

उन्होने बताया कि इस समय जिले में रेत उत्खनन के लिये कोई भी वैध खदान कार्यशील नहीं है। उन्होने कहा कि यदि रेत परिवहन में शामिल वाहनों में पट्टे लगाकर या वेल्डिंग कराकर वाहन का आकार बढ़ाया गया है, तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए। 

बैठक में खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय तथा जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे अपने भ्रमण के दौरान खनिज के अवैध परिवहन, भण्डारण व उत्खनन पर नजर रखें तथा ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये यदि वर्तमान जांच चौकियों के अलावा नये नाके बनाये जाना है तो एसडीएम आज ही प्रस्ताव भेजें ताकि नये नाके स्थापित किये जा सकें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि खनिज के अवैध परिवहन व उत्खनन के संबंध में कार्यवाही के लिये कभी भी अकेले न जायें बल्कि दल बल के साथ ही जाएं। 

बैठक में बताया गया कि खनिज के अवैध परिवहन में शामिल वाहन के ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी पर भी कार्यवाही का प्रावधान है। अतः वाहन ड्राइवर के साथ-साथ वाहन स्वामी के विरूद्ध भी प्रकरण कायम किया जाए। इस दौरान श्री सतीश राय ने सभी को पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से खनिज अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया। 

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम