Dewas News: ग्वालियर से देवास आ रहे मिनी कंटेनर से कपड़े, टायर के बाक्स चुराए, चलती गाड़ी में दिया वारदात को अंजाम

वर्ल्ड स्वराज न्यूज देवास : हाइवे व अन्य मार्गोंं पर पिछले कई माह से चलते व खड़े वाहनों से कटिंग करके सामान चुराने वाले सक्रिय हैं। एक बार फिर एक मिनी ट्रक कंटेनर को चोरों ने निशाना बनाया और अंदर रखे 14 बाक्स चुरा लिए। शिकायत के बाद बीएनपी पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू है। चोरी हुए बाक्स मेंं कपड़े, टायर सहित रिटेल का सामान था जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 हजार रुपए है।.

जानकारी के अनुसार ग्वालियर से सामान भरकर मिनी कंटेनर का चालक अजीज पुत्र लतीफ खान निवासी गाजना थाना सिद्दीकगंज सीहोर देवास के लिए रवाना हुआ था। देवास में उसे ओम लाजिस्टिक कंपनी भोपाल रोड पर सामान खाली करना था।

देवास से करीब 10 किमी पहले सिया के समीप कार सवार कुछ लोगों ने शुक्रवार रात को बताया कि पीछे गेट पर कुछ लोग लटके हैं। इसके बाद चालक ने वाहन को किनारे खड़ा किया तब तक पीछे लटके चोर भाग चुके थे। मिनी कंटेनर के गेट की सील टूटी हुई थी। वाहन लेकर जब चालक ओम लाजिस्टिक पहुंचा तो कंटेनर के अंदर से 14 बाक्स कम निकले। इसके बाद शनिवार को मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ेंDewas News: देवास में बिजली व पानी के लिए घमासान, तीन मामले दर्ज, एक में सरपंच भी आरोपी

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम