मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर खास कार्यक्रम
सिनर्जी संस्थान हरदा के युवालय के अन्तर्गत रहटाकला शास हाईस्कूल और पिपलिया हॉस्टल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर “हम बदलेंगे – मध्यप्रदेश बदलेगा” थीम के साथ कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने “मध्यप्रदेश” शब्द बनाकर की। इससे रहटाकला स्कूल में मध्यप्रदेश को जोड़ते हुए मानव संख्याला उन्होंने अपने राज्य के प्रति प्यार और गर्व दिखाया। इस मौके शास हाईस्कूल के समस्त शिक्षकगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

पर हॉस्टल अधीक्षक श्री जागेश्वर कोगे, स्कूल के शिक्षक, पिपलिया सरपंच और युवालय टीम (अर्चना, मुस्कान और निलेश) मौजूद रहे।बच्चों और युवाओं ने “मध्यप्रदेश गान” गाया और सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही “जानो अपना मध्यप्रदेश” क्विज़, मॉडल बनाना, और “अगर मैं मुख्यमंत्री होता…” जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं।

सभी बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया।हॉस्टल को हरे, नारंगी और नीले रंगों से सजाया गया और “मेरा मध्यप्रदेश मेरा गर्व” जैसे संदेश लगाए गए।अंत में बच्चों ने शपथ ली —“मैं अपने प्रदेश को स्वच्छ, नशामुक्त, शिक्षित और शांतिपूर्ण बनाऊँगा।

मैं एक जिम्मेदार और गर्वित मध्यप्रदेश का नागरिक हूँ।”कार्यक्रम के अंत में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और सबने मिलकर नारा लगाया —“हम बदलेंगे – मध्यप्रदेश बदलेगा।”
