भारत पर 1 अगस्त से 25% आयात शुल्क( ट्रम्प टैरिफ के नाम से चर्चित) और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है! उन्होंने कहा कि भारत ने व्यापार में बेहद सख्त और आपत्तिजनक गैर आर्थिक बधाएं खड़ी कर रखी है! इस फैसले की वजह भारत के रूस के साथ घनिष्ठ संबंधों का होना बताया है! ट्रंप के इस फैसले से भारत अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे व्यापारिक प्रस्ताव को गहरा झटका लगा है ! केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्री पीयूष गोयल ने कहा भारत अपने व्यापारिक हितों की रक्षा करना जानता है! अमेरिकी टैरिफ अनुचित है! हम WTO नियमों के तहत उचित कदम उठाएंगे और अपने निर्यातकों को समर्थन देंगे !
ट्रंप के द्वारा पहले भी ऐसा खेल खेला जा चुका है
सह और मात का खेल राष्ट्रपति पक्षी व्यापार समझौते में खेलते रहे हैं! ट्रंप ने ऐसा खेल भारत के साथ ही नहीं और भी कई देशों के साथ खेला है! इससे पहले ट्रंप ने जापान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की धमकी वाला लेटर जारी किया था! और ट्रेड डील होने पर टैरिफ को घटकर 15 फ़ीसदी कर दिया ! ट्रंप यह चाल अपने व्यापार साझेदारों पर दबाब बनाने के लिए चलते हैं! इसी चाल के दम पर अमेरिका ने जापान और ईयू के साथ ताइवान इंडोनेशिया जैसे देशों के साथ अमेरिकी उत्पादों के लिए जीरो टैरिफ डिटेल की है! साथ ही इन देशों से अमेरिका में बड़ा निवेश करने का वादा भी लिया है !
भारत में क्या होगा नुकसान भारत अमेरिका को जीन वस्तुओं का ज्यादा निर्यात करता है जैसे की दवाईया ऑटो पार्ट्स इलेक्ट्रॉनिक्स और आभूषण उन पर तारीफ का सीधा असर पड़ेगा! टैरिफ बढ़ने से भारतीय कंपनियों को अमेरिका में सामान भेजने में अधिक लागत आएगी! जिससे उनकी मांग घटेगी !