हरदा 21 दिसम्बर 2024/ जिले के हरदा अनुविभाग अंतर्गत उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत कड़ोला उबारी, रेहटा खुर्द, अबगांव कला, जिजगांव खुर्द, छिड़गांव, रूपीपरेटिया, सिरकम्बा, धनगांव, उवा एवं बीड़ में उचित मूल की दुकान प्रारंभ करने के लिये 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभागीय बेवसाईट https://rationmitra.nic.in/NewShop पर दुकान आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। श्री देवड़िया ने बताया कि इस हेतु मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन तथा बहुप्रयोजन सोसाइटी एवं अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह, संयुक्त वन प्रबन्धन समिति तथा संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते है। इच्छुक संस्थायें अपने आवेदन ऑनलाईन कर इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, हरदा में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें।उचित मूल्य की दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन आमंत्रित
हरदा 21 दिसम्बर 2024/ जिले के हरदा अनुविभाग अंतर्गत उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत कड़ोला उबारी, रेहटा खुर्द, अबगांव कला, जिजगांव खुर्द, छिड़गांव, रूपीपरेटिया, सिरकम्बा, धनगांव, उवा एवं बीड़ में उचित मूल की दुकान प्रारंभ करने के लिये 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभागीय बेवसाईट https://rationmitra.nic.in/NewShop पर दुकान आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। श्री देवड़िया ने बताया कि इस हेतु मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन तथा बहुप्रयोजन सोसाइटी एवं अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह, संयुक्त वन प्रबन्धन समिति तथा संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते है। इच्छुक संस्थायें अपने आवेदन ऑनलाईन कर इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, हरदा में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें।
उचित मूल्य की दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन आमंत्रित
