उत्तराखंड बादल फटने से हुआ जनधन की हानि! उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली कस्बे में कसबा मलवे में तब्दील हो गया! यह बहुत ही बड़ा इलाका था! यहां के लोगों के मकान और होटले मलबे में तब्दील हो गई!

यहां पर लोगों के मकान और घरों की स्थिति को देखते हुए से ना के जवान और सैनिकों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला! ताकि लोगों को बचाया जा सके सेना की मदद से कई लोगों को मलवे से बाहर निकाल लिया गया ! उत्तराखंड से एक वीडियो भी सामने आया है

जिसमें दिख रहा है कि कैसे लोग मालवे का शिकार हो रहे हैं! और उनके घरों की स्थिति क्या हो गई है,!वीडियो में यह भी दिख रहा है कि किस तरह व्यक्ति मलवे से निकलकर अपनी जान बचा रहे हैं! यहां पर बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति यहां पर कई बार आ चुकी हे

! ऐसी ही तबाही कई बार मची है, यहां पर बना कल्पेश्वर मंदिर भी मंदिर में दब गया था!जिसे कई दशकों के बाद यहां के लोगों के द्वारा व मंदिर प्रशासन के द्वारा मलवे से खोदकर निकाला गया था!

इस घटना के बाद कल्पेश्वर मंदिर फिर से मालवे में दब गया है! सैनिकों के द्वारा यहां पर राहत कार्य किया जा रहा है ! ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके!
और उन्हें मालवे से निकालकर प्राथमिक उपचार क्व लिए भेजा जा सके! और बाकी लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है!