मंत्री विजय शाह विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को विधानसभा भवन पहुंचे ! उनके द्वारा दिए गए बेशर्म बयान के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया गौरवतल है कि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेशर्म पूर्वक बयान दिए थे!

विपक्ष के विधायक गर्भ ग्रह तक पहुंच गए थे !तथा उन्होंने शाह को देखते ही इस्तीफा देने की मांग पर अड गए ! अध्यक्ष के द्वारा समझाइए देने के बाद भी जब वह नहीं माने तो कार्रवाई को 1:00 तक स्थगित कर दी गई! परंतु 1:00 तक कार्रवाई शुरू होने से पूर्व ही शाह सदन से जा चुके थे! विपक्ष के द्वारा दोबारा आपत्ति दर्ज कराई गई आरोप दोहराए गए!


गर्भ घर तक पहुंच गए ! सत्तापक्ष की ओर से सेना का अपमान करने व पाकिस्तान ,चीन के दलाल होने के आरोप लगाए गए! लगातार संसद में व्यवधान के चलते अध्यक्ष ने दोपहर 1:24 की कार्रवाई सोमवार सुबह 11:00 तक स्थगित कर दी!
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सदन की शुरुआत में ही गैस पीड़ितों से जुड़े सवाल पूछे थे! शाह जवाब देने खड़े हुए कहा उत्तर पटल पर है,वैसे ही कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा की सेना का अपमान करने वाले मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए!
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा स सेना के अधिकारियों का अपमान किया गया है! यह देश का अपमान भी है! महिला का अपमान था! ऐसे मंत्रियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे! यह राष्ट्र की बात करते हैं! सिंघार ने सदन के बाहर मीडिया से चर्चा में कहा सरकार कोर्ट का हवाला देकर शाह को बचाना चाहती है!
कांग्रेस ने किया सेना का अपमान विपक्ष मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कांग्रेस के द्वारा सेना का अपमान किया गया है! यह सेना का अपमान करने वाले लोग सेना के शौर्य पर प्रश्न लगाने वाले लोग हैं!
किस मुंह से बोलते हैं !जो पार्टी पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलती हो, जो ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करती हो! उस पार्टी का क्या हक है कि वह सेना के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह लगाए! उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है! यह चीन और पाकिस्तान के दलाल है ! इन्हें लज्जा आनी चाहिए!