चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने ध्यानाकर्षण के दौरान सदन में कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए ! सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है! आम आदमियों की सुनवाई नहीं होती है! फरियादियों को जेल खाने में फांसी पर झूलना पड़ता है! आरोपियों को पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण छोड़ रही है! लेकिन विपक्ष और निर्दोष लोगों पर मामले दर्ज किया जा रहे हैं ! जिन आरोपियों को पुलिस बचा रही है ! उनमें से मछली जैसे कई आरोपी भाजपा के किन नेताओं और मंत्रियों से जुड़े हैं ! यह सब जानते हैं! कानून व्यवस्था को लेकर पूरा विपक्ष एकसुर में था ! विधायक फूल सिंह बरैया, जयवर्धन सिंह बाला बच्चन सहित ककइयों ने अलग-अलग मुद्दे उठाए! इस पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब दिया ! जिस पर कांग्रेस के विधायक गंभीर मामलों की जांच कराए जाने पर अड गए! गृहमंत्री तक पहुंचे ! नारे बाजी की,आश्वासन नहीं मिला तो वाकआउट कर दिया !
पॉलिटिकल ड्रामा डे 4 विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के विधायक प्रदेश में नशे के बढ़ते चलन और अपराधों को लेकर विरोध करने सफेद पाउडर की पुड़िया और सिरिंज लेकर पहुंचे !
भाजपा के कार्यकर्ता थे शरीफ शेरु 15% लूट के मामले में बढ़ती हुई! साइबर अपराध महिलाओं की गुमशुदगीदुष्कर्म के मामले बढे!23000 महिलाएं लापता है! विपक्ष के विधायकों के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्रवाई में कोई जांच नहीं हुई!गुजरातपुलिस आकर 1800 करोड रुपए की एमडी ड्रग पड़ रही ! महिलाओं बेटियों के साथ अन्याय करने वाले शरीफ मछली शेरू भाजपा के कार्यकर्ता थे! इन्हें किन मंत्रियों का संरक्षण था ! इन प्रश्नों का जवाब मिलना चाहिए!