हंडिया : रिद्धनाथ घाट पर बना विसर्जन कुंड अब बना कूड़ादान — श्रद्धास्थल में शराब की खाली बोतलें तक फेंकी जा रहीं, श्रद्धालुओं ने की कुंड को तत्काल बंद करने की मांग।

संवाददाता अभिषेक लोधी

हंडिय। धार्मिक नगरी हंडिया में मां नर्मदा तट के रिद्धनाथ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा बनाया गया विसर्जन कुंड अब पूरी तरह उपेक्षा और अव्यवस्था का शिकार हो गया है। कभी धार्मिक उपयोग के लिए बनाया गया यह कुंड अब कूड़ा और गंदगी का अड्डा बन गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कुंड में अब तक मिट्टी नहीं भरी गई है और न ही सफाई की कोई व्यवस्था की गई है। हालत यह है कि कुंड में कचरे, फूल-मालाओं और प्लास्टिक के साथ अब शराब की खाली बोतलें तक फेंकी जा रही हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह न केवल नर्मदा घाट की पवित्रता के साथ खिलवाड़ है, बल्कि श्रद्धा और आस्था का भी अपमान है।

नर्मदा किनारे गंदगी फैलने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आसपास के लोग भी दुर्गंध और प्रदूषण से परेशान हैं।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस कुंड को तत्काल बंद किया जाए, मिट्टी भरकर समतल किया जाए और घाट पर स्वच्छता व्यवस्था को नियमित किया जाए।

साथ ही असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर घाट परिसर में निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो। साथ ही देवी विसर्जन कुंड को मिट्टी डालकर बंद किया जाए।

Leave a Comment