विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम चौकड़ी तहसील खिरकिया में आयोजित की गई ।

खिरकिया। दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया कि यह प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषताएं यह रही की इसमें बिना आर डंडे लगाए बैलों को दौड़ना था।

जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹11000 पूनम गीला नीमगांव की बैल जोड़ी ने जीता दूसरा पुरस्कार ₹7000 मोहन भादू सारंगपुर की बैल जोड़ी ने जीता तीसरा इनाम ₹5000 श्रवण जानी बजवाड़ा की बैल जोड़ी ने जीता चौथा इनाम विजय जेवल्या छोटी हरदा की बैल जोड़ी ने जीता , पांचवा इनाम युवराज पटेल भोनखेड़ी को बैल जोड़ी ने जीता।

प्रतियोगिता में मंच संचालन बृज जानी और दुष्यंत खावा चौकड़ी ने की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रामभरोश बावल, मोहन भादू, सत्यनारायण बावल और परमानंद गीला ने निभाई ,प्रतियोगिता में सहयोगी किशन लाल खावा , रामदीन बेनीवाल ,जगदीश सारन ,जयप्रकाश सारण अमृतलाल सारण, नेमीचंद खोकर, हुकमचंद जानी ,अनिल खावा ललीत सारण और ग्रामवासी चौकड़ी और लोद्ययाखेड़ी की रहा।

विजेता को सील्ड भगवान सिंह जी गोलू एवं मोनू राजपूत द्वारा दी गई।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम