विश्वसनीयता का उदाहरण बना जायसवाल समाज ट्रस्ट — अतिथि भवन में 15 कमरों के निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन

दीपेश राठौर संवाददाता ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर। जायसवाल समाज के अतिथि भवन में 15 कमरों के निर्माण हेतु भूमिपूजन समारोह रविवार को सर्ववर्गीय जायसवाल कलाल समाज ट्रस्ट कोठी द्वारा वेदपाठी ब्राह्मणों की उपस्थिति में विधि-विधान से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर इंदौर, चित्तौड़गढ़, बड़वाह, सनावद सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 15 परिवारों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में कमरों के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी दानदाताओं का अतिथि भवन ट्रस्ट द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रत्येक दानदाता ने एक कमरे के निर्माण के लिए 4 लाख 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की।अतिथि भवन अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि समाज के लिए यह गर्व की बात है कि 15 कमरों के निर्माण हेतु 21 परिवारों ने सहमति दी थी, लेकिन सीमित स्थान के कारण केवल 15 परिवारों को ही भूमिपूजन का अवसर मिला और शेष दानदाताओं को वेटिंग सूची में रखा गया।

उन्होंने कहा कि जब किसी संस्था के कार्यों में विश्वसनीयता होती है, तो ऐसे परिणाम देखने को मिलते हैं कि दानदाता भी वेटिंग में आ जाते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. अजय मालवीय, देवेंद्र चौकसे, गौरव जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने समाजजनों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रामेश्वर जायसवाल, गप्पूलाल मालवीय, नंदलाल जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, मदन जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, राकेश जायसवाल (खरगोन), अतुल जायसवाल (इंदौर), प्रणव जायसवाल (देपालपुर), मनोज जायसवाल (इंदौर), दिलीप जायसवाल (भिकनगांव), संतोष जायसवाल (भिकनगांव) सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर सूरज जायसवाल (इंदौर) तथा समिति के संयोजक देवेंद्र चौकसे (ओंकारेश्वर) ने किया, एवं अंत में देवेन्द्र चौकसे ने आभार भी माना।

Leave a Comment