कौन ये खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफिसर? जिनकी वोटिंग से पहले फोटो हो गई वायरल, कमेंट की आ गई बाढ़

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में भी सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को वोटिंग हुए। इससे पहले वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री बांट दी गई. इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, महिला को लेकर यूजर्स अपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

6620c049c7cc4 20240418 184008342 16x9 1

दरअसल, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी सामग्री ले जाती हुई एक महिला अधिकारी की फोटो शेयर की है और सोशल मीडिया पेज पर लिखा है, कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता. आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं।

पड़ताल करने पर पता चला कि वायरल फोटो वाली महिला का नाम सुशीला कनेश है. वह राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।

Leave a Comment